ट्रक से टकराई बस, 15 जख्मी

बददी। बद्दी में तेज रफ्तार एक निजी बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर सहित बस में सवार 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार सुबह बरोटीवाला से बद्दी जा रही निजी बस ने तेज रफ्तारी में ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहे एक ट्रक को टक्कर मार दी। टककर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाडिय़ों का काफी नुकसान हुआ है।

पुलिस को दिए बयान में घटना के चश्मदीद गुरमेल सिंह निवासी जिला रूपनगर पंजाब ने कहा कि ग्लोबल अस्पताल बद्दी के पास बरोटीवाला से आ रही एक निजी बस ने तेज रफ्तारी से ओवर टेक करते हुए सामने से आर रहे ट्रक को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक सुखविंद्र सिंह निवासी बेला मंदिर नालागढ़ को उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया। बस सवार घायलों में सुरजीत राम, ज्योति कुमारी, हिमांशी ठाकुर, सन्नी, इंद्रवती, मुलवती,बग्गा राम, राजू, गन्नु, सुशील, धर्मेंद्र साहनी,उमेश, गुडडू व कंचन शामिल है, जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *