सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर के एल चौहान के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम छपोरा, दोमुहानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवैध उत्खनन करते पाये जाने पर स्थल पर ही 03 पोकलेन मशीन और अन्य 06 वाहन जप्त कर आगामी कार्यवाही तक ग्राम पंचायत सरपंच दोमुहानी के सुपुर्दगी में दिया गया। खनि अधिकारी भारद्वाज ने कहा कि अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण की कार्यवाही आगे भी निरंतर कलेक्टर चौहान के निर्देश पर किया जाएगा। जांच टीम में खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज, दीपक पटेल अनुराग नंद शामिल थे।
लोकसभा निर्वाचन के पूर्व प्रारंभिक स्तर पर – लोकसभा निर्वाचन के पूर्व प्रारंभिक स्तर पर वोटिंग मशीनों की जांच (एफएलसी) कार्य के मद्देनजर कलेक्टर के एल चौहान के नेतृत्व में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कृषि उपज मंडी परिसर सारंगढ़ में जिला निर्वाचन अधिकारी के लिए आरक्षित और विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग किए गए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का अवलोकन किया। प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूमों का ताला खोला और बंद किया गया। स्ट्रांग रूम में क्रमबद्ध इन मशीनों का निरीक्षण किया गया। श्री चौहान ने एफएलसी कर्मचारियों के पेयजल विद्युत जनरेटर टेंट आदि के आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियो को निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, सीएमओ राजेश पांडेय, एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, अविनाश सिदार, मंडी अधिकारी आदि उपस्थित थे।