Thethinkmedia@raipur
रायपुर| रायपुर से गोवा जाने वाली फ्लाइट बिना किसी सूचना के निरस्त कर दी गई, जिससे अनेको यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही कि किसी यात्री को सूचना तक नहीं दी गई, फ्लाइट नंबर 6 E 885 जो कि 6:50 को रायपुर से गोवा जाती है उसे अचानक रद्द कर दिया गया, एयरपोर्ट पहुंच कर यात्री हो रहे परेशान। बाद में फ्लाइट को रीशेड्यूल किया गया, अब 9:30 बजे का टाइम मे फ्लाइट जाएगी। कुल मिलाकर रेलवे की तरह फ्लाइट का भी कोई भरोसा नहीं रह रहा। यात्री दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं।