कोल खदान के लिए पेड़ों की कटाई शुरू, यहां तनाव का माहौल

सरगुजा। जिला के उदयपुर क्षेत्र में परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल खदान के लिए पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। गुरुवार की सुबह से ही कोल खदान जाने वाले साल्ही, परसा मोड़, बासेन हर रास्ते पर पुलिस बल तैनात हैं। हजारों की संख्या में पेड़ों के कटने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है,पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले कुछ आंदोलनकारियों को  पुलिस आज तडक़े घर से उठाकर ले गई, ताकि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। धरना स्थल हरिहरपुर में भी पुलिस बल तैनात हैं। सैकड़ों की संख्या में जिले से पुलिस बल पहुंचा है। बताया जा रहा है कि घाटबर्रा के पेंड्रा मार जंगल में पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है। दोपहर डेढ़ बजे समाचार लिखे जाने तक सैकड़ों पेड़ काटे जा चुके थे, देर शाम तक हजारों पेड़ काटने का अनुमान है।

अभी तक रामलाल करियाम साल्ही, जयनंदन सिंह पोर्ते घाटबर्रा को पुलिस अपने साथ ले गई है। इसके अलावा मुनेश्वर सिंह और आनंद कुसरो के घर भी पुलिस गई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *