ऑयल गैस कंपनी पर एक्शन, ईडी ने छत्तीसगढ़ में मारी रेड

रायपुर। ईडी ने पीएमएलए, 2002 के तहत मेसर्स एसवीओजीएल ऑयल गैस एंड एनर्जी लिमिटेड और मेसर्स मैक्स टेक ऑयल एंड गैस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया है। जानकारी के मुताबिक ED की रेड इस कंपनी से जुड़े हुए व्यक्ति और संस्थानों में पड़ी।

तलाशी अभियान के दौरान ED अफसरों को फर्जी लेनदेन, फर्जी संस्थाओं के साथ लेनदेन और शेयरों और अचल संपत्तियों में रुपये के निवेश से संबंधित साक्ष्य मिले है। इसके अलावा भारी मात्रा में नकदी जब्त भी की गई है। 78 लाख रुपये और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज़/डिजिटल रिकॉर्ड भी बरामद किए गए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *