गुरु पर्व बाबा घासीदास की जयंती पर सतनाम समाज के लोगों का संदेश यात्रा

जैजैपुर, गुरु घासीदास जयंती पर आज सतनाम भवन में बाबा साहब के अनुयायि बाबा साहब गुरु घासीदास के अनुयायी भारी संख्या में पहुंचकर जैतखाम का पूजा अर्चना किये । जहां पर पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा सुबह कार्यक्रम के निर्धारित समय पर पहुंचे वहीं पर जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालेश्वर साहू जो कि अपने निर्धारित समय से एक घंटा विलंब से पहुंचे पहुंचने के बाद जैतखाम का पूजा अर्चना अपने साथियों के साथ किया उन्होंने जैतखाम से सजे बाबा घासीदास की जैतखाम को हरी झंडी दिखाकर विधायक बालेश्वर साहू एवं पूर्व विधायक केशव प्रसाद चंद्रा ने हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया, जो तुषार ,बोड़सरा , पिहरीद ,मालखरौदा ,बड़े सीपत ,छपोरा हसौद ,कुतटराबोर,बरदुली, आओड़ेकेरा , जैजैपुर के साथ यह कारवा अचानकपुर में संपन्न होने की बात सतनामी समाज के लोगों ने कहा। यह कारवा में सैकड़ो की संख्या में सतनामी में धर्म के अन्य अनुयायी लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे और सभी लोगों ने सफेद गणवेश धारण किए हुए दिखाई दे रहे थे और गुरु घासीदास बाबा के संदेश को मनखे मनखे एक समान और गुरु पर्व में गुरु की बात मानने वाले चाहे कोई समाज हो गुरु गुरु होता है कोई भी हो उनकी बात को अनुसरण करने वाले ही सतनामी है यह विचार अनेक वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में किया।

 

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *