रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर शामिल होने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुँचे है।
आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम सांइस कॉलेज में रखा गया है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ ही देर में विष्णुदेव साय समेत कई दिग्गज मंत्री पद की शपथ लेंगे।
वहीं विष्णुदेव साय के शपथ लेने से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने जो घोषणा पत्र जारी किया, उसमें मोदी की गारंटी जुड़ जाने से जनता ने शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लिया और एक अच्छा परिणाम आया। मैं मनोनीत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को बधाई देता हूं।