मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे साय

छत्तीसगढ़ में काफी सस्पेंस के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है, प्रदेश के अगले मुखिया विष्णुदेव साय होंगे, जो छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को सीएम नियुक्त कर दिया है और मंत्रिमंडल गठन के लिए आमंत्रित किया। 13 दिसंबर को सीएम विष्णुदेव साय साइंस कॉलेज मैदान में सीएम की शपथ लेंगे। इस दौरान शपथ कार्यक्रम में पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज भी शामिल होंगे।

राममंदिर पहुंचे सीएम साय:
इसके पहले आज सोमवार को नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाली शपथ ग्रहण समारोह के तैयारियों का जायजा लेने पहुंचेंगे। इसके लिए राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं। उसके पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राम मंदिर पहुंचे, मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राम मंदिर दर्शन करने पहुंचे हैं. और प्रभु श्री राम के दर्शन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना किए.

WhatsApp Video 2023-12-11 at 11_14_47 AM (1)

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *