अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखे शराब कोचिया को पकड़ा गया 

आरोपी के कब्जे से 3850 रूपये के 35 पाव देशी मदिरा मसाला जुमला 6.300 लीटर का शराब जप्त किया गया

आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

तिल्दा नेवरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करने का दिशा निर्देश पर त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे जिसके पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशीष अरोरा भाटापारा के मार्ग दर्शन मे सिमगा थाना प्रभारी निरीक्षक मंजूलता राठौर के कुशल नेतृत्व में थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 390/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया ।
नाम आरोपी :- मुकेश नायक उर्फ मोन्जु पिता स्व. चंद्रमोहन नायक उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 05 शंकर नगर सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0
मामले का विवरण इस प्रकार है दिनांक 07/12/2023 को प्रआर.88 संतोष वर्मा आर.441, 704 के द्वारा टाउन पेट्रोलिंग दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति तिल्दा रोड शराब भठ्ठी के पास मेन रोड में एक सफेद रंग के छींटदार थैला में अवैध रूप से शराब बिक्री हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहो के रवाना होकर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक सफेद रंग के छींटदार थैला पकड़े व्यक्ति को पकड़े जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम मुकेश नायक उर्फ मोन्जु पिता स्व. चंद्रमोहन नायक उम्र 23 साल साकिन शंकर नगर सिमगा थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार भाटापारा का रहने वाला बताया जिनके पास अवैध रूप से शराब रखे होने की पूर्ण अंदेशा पर तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास एक सफेद रंग के छींटदार थैला के अंदर 35 पाव देशी मदिरा मसाला शराब प्रत्येक पाव में 180 ML भरी हुयी शीलबंद जुमला 6.300 बल्क लीटर कीमती 3850 रूपये रखे मिला जिसे समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया । आरोपी मुकेश नायक उर्फ मोन्जु को मौके पर विधिवत प्रक्रिया का पालन करने हेतु धारा 41(A)(1) जा.फौ. का नोटिस दिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
-: सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक मंजूलता राठौर थाना प्रभारी सिमगा के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक 88 संतोष कुमार वर्मा, आरक्षक किशोर मरकाम, युगल किशोर ध्रुव एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *