जशपुरनगर. मनोरा विकास खंड में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्कूली बच्चे जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जनों ने हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कांति प्रधान शामिल रहे।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सेवा योजना 4 दिसंबर से शरू हुई है और इसका समापन 10 दिसंबर को किया जाएगा। संस्था के प्राचार्य आर बी निराला ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन स्वयं सेवी बच्चों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयं सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। प्राचार्य ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सामाजिक कल्याण में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं हमेशा देते रहे। इससे बच्चों में राष्ट्र के प्रति सेवा की भावना सदैव बनी रहनी चाहिए।

डॉ कांति प्रधान ने बच्चों से कहा कि बच्चों को मानसिक शारीरिक तथा बौद्धिक रूप से स्वस्थ रहते हुए समाज को भी जागरूक करना चाहिए। और बच्चों को शिक्षा के मूल्यों जिसमें सच्चाई, शांति, अहिंसा, प्रेम, भाईचारा आदि की भावना को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही।
एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि आज की कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ साथ जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल रहे। मनोरा मुख्यालय के मुक्तिधाम में 20 पौधे वृक्षारोपण किया गया जिसमें गुलमोहर, कटहल, आम, बरगद, अमरूद के पौधे लगाए गए हैं। पौधे को लगाकर उसे घेराव किया गया जिससे पौधा सुरक्षित हो सके। और इसके अलावा रोजाना नजर रखा जाएगा।
डॉ. कांति प्रधान, विकास कुमार प्रधान भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष, मनोज टोप्पो मंडल महामंत्री, चंद्रशेखर स्वर्णकार ग्रीन नेचर वेलफेयर सोसाइटी, इंद्रावती भगत कांटाबेल सरपंच, मो. वाहिद खान पत्रकार, एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारी आशुतोष शर्मा, ऋषिकेश प्रजापति विवेकानंद युथ सर्कल जशपुर से उपस्थित रहे।