रायपुर. सभी प्रकार के कैंसर के विशेषज्ञ डॉ देव्रत हीशिकर (MBBS,MD, DrNB) अब श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स से जुड़ गए है. उनके जुड़ने के बाद अब श्री बालाजी हॉस्पिटल मे कैंसर के मरीजों को तमाम प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी. जिसमे मेडिकल ऑन्कोलॉजी मे सभी प्रकार के कीमोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी एवं इम्मुनोथेरपी की सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही कैंसर के समस्त प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा भी मिल सकेगी। सभी प्रकार के कैंसर जैसे मुँह और गले का कैंसर , ब्लड कैंसर,लिंफोमा , फेफड़े का कैंसर , पेट एवं आंतो का कैंसर , किडनी एवं ब्लैडर के कैंसर का इलाज संभव होगा।
डॉ देव्रत हीशिकर बताते है कि वे मूलतः
धमतरी के रहने वाला है और उन्होंने अपना एमबीबीएस और एमडी रायपुर से किया. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे अहमदाबाद गए. उन्होंने कहा कि कैंसर की बीमारी का नाम सुनते ही परिवार पूरी तरह टूट जाता है. इसका इलाज महंगा भी माना जाता है. लेकिन श्री बालाजी हॉस्पिटल में विभिन्न शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ मरीजों को कैंसर के इलाज में मिलेगा और उन्हें इसके लिए कही भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आयुष्मान कार्ड एवं बीजू स्वास्थय कल्याण योजना से कैंसर का सम्पूर्ण इलाज किया जा जायेगा ।