बचेली के बंटी का इलाज के दौरान हुआ मृत्यु और जनसेवक पार्षद फिरोज नवाब के प्रयास से मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में दिया गया शव

लौह नगरी बचेली में विगत 40 वर्ष से घूम घूम कर भिक्षा से अपनी जीवन यापन करने वाला बंटी नामक युवक को कई वर्षो से लगातार बचेली में देखा जा रहा था और बंटी लगभग मूक बधीर की श्रेणी में था और बचेली के बहुत से लोगो ने इसे खाना कपड़ा देते रहते थे और विगत कुछ वर्षों से बचेली के समाजसेवी फिरोज नवाब लगातार इसका सेवा यापन के साथ इलाज भी करवाते रहते थे जैसा कि विदित हो इसका कोई भी परिवार का नही है कहा से आया क्या नाम था कुछ भी बताने में असमर्थ था और बचेली के श्रमवीर चौक के आसपास लगातार कई वर्षो तक वही बैठा रहता था और बहुत से लोगो इसे सीआईडी समझते थे
2023 दीवाली के बाद से ये काफी बीमार होने के कारण चलने में असमर्थ हो रहा था

   
तो उसे मार्केट के पार्षद फिरोज नवाब ने सुलभ कॉम्प्लेक्स में नहला धुला कर अपोलो हॉस्पिटल बचेली उपचार हेतु भर्ती किया और लगातार इलाज के बावजूद बंटी नामक इस युवक का मल्टीपाल आर्गन फेल होने के कारण इसका मृत्यु 5 दिसंबर को अपोलो में हो गया
इसके मृत्यु के बाद पार्षद फिरोज नवाब के अथक प्रयास से इसका देह को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में डोनेट की प्रक्रिया किया गया जिसमे अपोलो के सीएमए डॉ. एस एम हक की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही आज 6 दिसंबर को बंटी का शव का विधिवत फूल से मल्यापर्ण कर उसे पुलिस विभाग से गेंद सिंह मरावी सहायक निरीक्षक के निगरानी में पालिका उपाध्यक्ष उस्मान खान पूर्व पार्षद संजीव साव और वरिष्ठ पत्रकार दुर्जन सिंह के उपस्थिति में शव को जगदलपुर से आए एनाटोमी विभाग के डॉ मीत कृष्ण जी शव विधिवत रूप से सौप दिया गया जिसमे मेडिकल छात्रों को पढ़ाई की प्रक्रिया पूरी होगी.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *