भूपेश बघेल के इस्तीफे की तस्वीर आई सामने

रायपुर। विधानसभा चुनाव हारने के बाद शाम भूपेश बघेल राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ में जीत की हार्दिक बधाई और भूपेश ने कहा कि जनता का जनादेश हमेशा सिर आँखों पर रहा है. आज भी इस परिणाम को सिर झुकाकर स्वीकार करता हूँ. इस बात का संतोष है कि 5 साल में आपसे किए हर वादे को पूरा किया, वादे से ज्यादा देने का प्रयास किया और छत्तीसगढ़ महतारी की भरसक सेवा की। जनता की अपेक्षाएँ और आकांक्षाएँ बड़ी हैं, जनता के विवेक का सम्मान करता हूं।

कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री टी.एस. बाबा सहित राज्य के नौ मंत्री पराजित हुए। चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में बीजेपी के पास दो-तिहाई बहुमत है। अब तक आए नतीजों के मुताबिक, बीजेपी राज्य में 53 सीटें जीत चुकी है जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है।

भूपेश बघेल ने सुबह 9.30 बजे राजभवन में मिलने के लिए कहा है. वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया। चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो कांग्रेस के उपमुख्यमंत्री समेत राज्य के नौ मंत्री हार गये।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *