गौतमबुद्धनगर। जिला पुलिस विभाग के प्रथम चरण के सेक्टर 95-ए के पास एक बड़े नाले में 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रथम चरण के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बुधवार को बताया कि पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि सेक्टर 95-ए के पास बड़े नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है.
उनके मुताबिक मृतक की उम्र करीब 30 साल है. उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया और आसपास के लोगों की मदद से शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है। विभाग ने कहा कि मौत का कारण शव परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चलेगा।