रायपुर। रायपुर के टैगोर नगर से चाकूबाजी की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां 11वीं के छात्र को चार लोगो ने घेर कर चाकू से गोद दिया है. छात्र के छाती, कोहनी और पैर पर चोट लगी है। जानकारी है कि वारदात के वक़्त छात्र कोचिंग से वापस घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान ये घटना हुई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, कोतवाली थाने में छात्र के पता प्रकाश काडू ने कोतवाली थाना रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका बेटा 11वीं में पढता है। सोमवार की देर शाम वह टैगोर नगर से कोचिंग पढ़कर वापस लौट रहा था। इस दौरान टैगोर नगर चौक के पास स्कूटी पर सवार चार युवकों ने पीछा करके उसे रोक लिया।
इसके बाद वे गाली गलौच करने लगे। इस बीच युवकों ने स्टूडेंट को बाइक से खींचकर नीचे उतार दिया, फिर उनमें से दो युवकों ने उस पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना के बाद युवक भागते हुए पास ही स्थित मोबाइल दुकान पर पहुंचा। युवक उसके पीछे वहां पर भी पहुंच गए, फिर वहां विवाद करने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए।