कानपुर : कानपुर में प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज सिरफिरे आशिक ने शिवराजपुर हाईवे पर (जीटी रोड) रविवार को दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में प्रेमिका की हत्या कर दी। जीजा और भांजे के साथ जा रही प्रेमिका को प्रेमी ने राणा गांव के सामने सुबह करीब साढ़े आठ बजे बाइक लगाकर रोका और कुल्हाड़ी से हमला शुरू कर दिया।
बेत टूट गया तो चाकू से गोदकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान आने-जाने वाले लोग घटना का वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। वहीं वारदात के बाद प्रेमी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।
बिल्हौर के गदनपुर गांव निवासी किसान लवकुश कश्यप के चार बच्चे मिथुन, सरवन, रुबी और सन्नो हैं। मिथुन और रुबी की शादी हो चुकी है। सबसे छोटी सन्नो (20) की शादी हरदोई के सांडी में तय हो गई थी। 20 अक्तूबर को उसकी गोदभराई भी हो चुकी थी।