बालोद– जहां एक ओर मतदान संपन्न हो चुका है और आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होनी है, ईवीएम मशीन से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बाहर निकलेगा। तो वही दूसरी ओर प्रत्याशियों को ट्रेजरी में रखे गए मत पेटियों और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का डर सता रहा हैं। सोमवार को अवकाश के दिन डौंडीलोहारा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर एवं गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू अपने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुचे, जहां उन्होंने बैलेट पेपर द्वारा हुए मतदान की मत पेटियों की सुरक्षा बढ़ाये जाने तथा मत पेटियों को स्ट्रांग रूम में संधारित किये जाने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम तहसीलदार दीपिका देहारी को ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियो पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, प्रमोद जैन, अमित चोपड़ा, नरेश यदु, जीतू गुप्ता, सन्तोष देवांगन, सुरेश निर्मलकर, कमलेश सोनी, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मतपत्रों को स्ट्रांग रूम में किया जाए संधारित-
डौंडीलोहारा एवं गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में चुनाव ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा में नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की गई थी। उपरोक्त के अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक एवं विकलांग मतदाताओं हेतु भी बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की विशेष व्यवस्था की गई थी। बैलेट पेपर से हुए मतदान की इन मत-पत्र पेटियों को प्रत्येक जिला मुख्यालय की ट्रेज़री में संधारित किया गया है। संम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से शिकायतें प्राप्त हो रही है कि, ट्रेज़री में अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अत्याधिक है। जिस कारण इन मतपत्र में हेराफेरी की प्रबल संभावना है। इसके अतिरिक्त कांग्रेस के पक्ष में पूर्वाग्रह से ग्रसित खुद अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा भी मतपत्रों में अनाधिकृत हस्तक्षेप किया जा रहा है। इस स्थिति में इन मतपत्रों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सीसीटीव्ही कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त यह आवश्यक है कि इन मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित किया जाए। भाजपाईयों ने त्वरित रूप से बैलेट पेपर द्वारा हुए मतपत्रों की सुरक्षा कर्मी की संख्या बढ़ाकर तथा सीसीटीव्ही कैमरा लगाकर सुरक्षा बढ़ाई जाने एवं मतपत्रों को ट्रेजरी के स्थान पर स्ट्रांग रूम में संधारित करने की मांग की हैं।
आचार सहिंता का खुला उलंघन-
जिला निर्वाचन द्वारा धारा 144 आचार सहिंता लगाई गई है। तो वही इस बीच कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा झंडा लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना आदर्श आचार सहिंता का खुला उलंघन है। देखना होगा कि मामले में जिला निर्वाचन क्या रुख इख्तियार करता हैं।
स्ट्रांग रूम में रखी पेटियां असुरक्षित-
डौंडीलोहारा के भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने कहा कि बैलेट पत्र का जो मतपत्र है, जो सरकारी कर्मचारियों द्वारा डाला जाता है, उसपर असुरक्षा का भाव सामने आ रहा है। 22 हजार जो कर्मचारी है, वो वोट नही डाल पाए। चुनाव आयोग जब कहती है कि शत प्रतिशत मतदान कराया जाए। इसके लिए लोग लगे हुए हैं। तो कही न कही सरकार के दबाव के कारण और कोताही बरतते हुए ये सब चीज़ हो रहा है। इस सब चीज़ों से तो जो स्ट्रांग रूम में जो पेटियां रखी है, वो भी असुरक्षित हैं। प्रदेश का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वो खुद ही कूटरचना के माहिर खिलाड़ी हैं। जिस प्रकार से वो सफेदा लगाकर वो काम करते है, तो कही न कही आज वो मतपेटियों में सफेदा न लगा दे, इसकी सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया हैं।
धांधली की आ रही शिकायत-
गुंडरदेही विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू ने बताया कि यहां जो डाक पत्रों से जो कर्मचारियों को वोटिंग होनी चाहिए थी, वो कर्मचारी वोट नही डाल पाए है। और जो मतदान डाकमत पत्रों से हो रहा हूं, उसने व्यापक रूप से धांधली की शिकायत आ रही है। बहुत से लोगों का यहाँ आना जाना चालू हो चुका हैं। हमारी मांग है कि यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए, डाकमत पत्रों की भी सुरक्षा हो, वहां भी सीसीटीवी कैमरा लगे। स्ट्रांग रूम भी पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था हो।