कसडोल में भूपेश बघेल ने आमसभा को किया संबोधित

कसडोल। भूपेश बघेल का लगातार धुंआधार प्रचार अभियान जारी है. सीएम ने आज बलौदाबाजार विधानसभा के लवन में चुनावी सभा लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप साहू को जीताने की अपील की. सभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पिछले बार हमने 20 में 17 सीटे जीते थे. इस बार रमन सिंह का डब्बा गोल हो गया है. रमन सिंह गारंटी तो दिए पर पूरा नहीं हुआ. जर्सी गाय नहीं मिली. राखी बांधने गई महिलाओं को घर के मुखिया बनाया, राशन कार्ड बनाया और चार वाले बाबा बन गया.

भूपेश बघेल ने कहा, हम तीन बाबा को जानते हैं. गुरु घासीदास बाबा, महात्मा गॉंधी व अम्बेडकर बाबा. रमन सिंह ने सबको ठगने का काम किया. अब भाजपा अब मोदी जी की गारंटी की बात कह रहे हैं. मोदी जी ने कहा था कालाधन लाऊंगा, 15 लाख हर खाते में डालूंगा पर नहीं डाला. न काला धन आया न पैसा डला. भाजपा ने नोटबंदी कर लोगों को परेशान किया. आज तक काला धन कितना है नहीं बताया. प्रधानमंत्री जी को चिट्ठी लिखकर रमन सिंह ने जो बोनस देने की बात कही थी उसे देने की अनुमति मांगी पर आदेश नहीं दिया. आज मैं लवन में घोषणा करता हूं कि सरकार बनते ही दो साल का बोनस मैं दूंगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *