कोरबा। जमनीपाली क्षेत्र के एनटीपीसी गेट पर एक कार चालक ने स्कूल जा रही दो स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत एनटीपीसी मंडल अस्पताल ले जाया गया। घटना आज सोमवार सुबह की है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव प्रेम नगर निवासी दोनों छात्र एनटीपीसी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं और सोमवार सुबह जब वे बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे तभी एक कार से उनकी गंभीर टक्कर हो गयी. पीड़ितों का इलाज एनटीपीसी महकमा अस्पताल में चल रहा है.