रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा सीट और रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ और लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. जहां जेपी नड्डा आमसभा और रोड शो के जरिए भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. जेपी नड्डा पत्थलगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे.
उसके बाद पत्थलगांव से लैलूंगा तक रोड शो में शामिल होंगे. साथ ही छाल में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगा हुआ है.