छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के चंद्रप्रकाश तिवारी को मिला प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व

चंद्रप्रकाश तिवारी कर रहे संगठन हित में सक्रियता के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन-
सक्ति-छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के द्वारा वर्तमान में संगठन में संयुक्त सचिव का काम संभाल रहे सक्ती निवासी चंद्रप्रकाश तिवारी को प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है
चंद्रप्रकाश तिवारी वर्तमान में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव के पद पर काम कर रहे हैं । इसके पूर्व छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री और सक्ती शैक्षणिक जिला का जिला अध्यक्ष के पद पर रहते हुए संगठन को मजबूत प्रदान करने के लिए काम कर चुके हैं
तिवारी ने अपनी नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी एन पी एस का लाभ प्राप्त कर रहे सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ में जोड़ने और पूरानी पेंशन बहाली के लिए जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने की बात कही
चंद्र प्रकाश तिवारी ने साथ ही साथ आने वाले समय में पूरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए ठोस रणनीति के तहत चरणबद्ध और निर्णायक योजना के तहत काम करने की बात कही
तिवारी को प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किए जाने पर संगठन के जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा अजय सिंह सिदार , तहसील अध्यक्ष मालखरौदा श्याम सिंह सिदार, तहसील अध्यक्ष डभरा अर्जुन बरेठ , छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संयुक्त सचिव इंदु यादव, प्रदेश कार्य.सदस्य बिहारी लाल बरेठ, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शशि कला उरांव, जिला अध्यक्ष भोलाशंकर साहू , संतोषी चौहान, शशिकांत राउतराय, रविन्द्र मिश्रा, रामेश्वर आदित्य,परस राम निषाद, हेमनेताम , अहिल्या जगत , डायमंड चंद्रा, तरूण पटेल, अमित पटेल, मधुसूदन कांस्यकार, चंद्रहास डनसेना, अलेख सारथी, राधेश्याम चंद्रा, भूपेंद्र पटेल, यशोदा जायसवाल,चरण सिंह, भूषण बरेठ, ईश्वर यादव, राजकुमार कोरवा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किए हैं ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *