टीवी के जाने माने मशहूर स्टार कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। इस के चलते तेजस्वी डेनिम लुक में दिखाई दे रही थीं। दरअसल कपल करण कुंद्रा का जन्मदिन सेलिब्रेट करने गोवा गए थे। करण का बर्थडे 11 अक्टूबर को था दोनों वहीं से लौट रहे थे।
एयरपोर्ट पर करण कुंद्रा ने पैपराजी से इंडिया-पाकिस्तान के मैच के बारे में बातचीत की। करण एवं तेजस्वी ने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। इसके अतिरिक्त करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने साथ पैप्स के सामने पोज दिया। तेजरन अक्सर अपनी केमिस्ट्री को लेकर ख़बरों में रहते हैं।
वही वर्क फ्रंट की बात करें तो ख़बरें हैं कि तेजस्वी प्रकाश झलक दिखला जा 11 को होस्ट कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनीष पॉल और परितोष त्रिपाठी शो को होस्ट करेंगे। शो में जज की कुर्सी संभालने के लिए अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा और फराह खान से कांटेक्ट किया गया है।