सकती- नुपूर राशि पन्ना कलेक्टर सक्ति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विधानसभा 35-सक्ती के सभी विभागिय के अधिकारियो एवं कर्मचारियों को आचार संहिता लगने के पूर्व प्रारंभिक प्रशिक्षण दिया गया,विधानसभा 35- सक्ती के रिटर्निंग अधिकारी पंकज डाहिरे के मार्गदर्शन में लगभग 1300 अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया| प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद स्कूल सक्ती में आयोजित किया गया,आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण, मतदान प्रक्रिया की तैयारी जानकारी ,मतदान सामग्री प्राप्ति व जमा ,मतदान दिवस के पूर्व दिवस की तैयारी ,मतदान दिवस के दिन की गतिविधि ,विभिन्न रिपोर्ट की जानकारी,आवश्यक प्रपत्र के सम्बन्ध में , EVM मशीन के सम्बन्ध में जानकारी दिया गया
अनुविभागीय अधिकारी सक्ती एवं रिटर्निंग आफिसर विधानसभा सक्ती द्वारा समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया है, आचार संहिता के नियमों के उल्लंघन की स्थिति में अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है| सभी मतदान अधिकारियो को निष्पक्ष व पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया हेतु अपील किया गया है, प्रशिक्षण में सहायक रिटर्निंग आफिसर मनमोहन प्रताप सिंह तहसीलदार सक्ती , विद्याभूषण साव तहसीलदार बाराद्वार सहित विवेक साहू एवं निर्वाचन की टीम उपस्थित रहे
