नगर पंचायत अड़भार में चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के प्रयासों से देवांगन समाज के लिए स्वीकृत करीब 20 लाख की लागत वाला सामाजिक भवन का निर्माण कार्य इन दोनों प्रगति पर है, विगत महीनो इसका भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों ने किया था, उपरोक्त कार्य के संबंध में नगर पंचायत के उपन्यत्री मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि देवांगन समाज के सामाजिक भवन का निर्माण कार्य छत लेवल तक पहुंच चुका है, एवं शीघ्र ही यह निर्माण कार्य पूर्ण होगा
उपयंत्री मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्यों को गति दी जा रही है,तथा छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो रहे हैं, उन्हें यथासंभव समयावधि में पूर्ण करवाने नगर पंचायत दृण संकल्पित है, तथा नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के दिशा- निर्देशन में उपरोक्त समस्त निर्माण कार्यों को गति दी जा रही है वहीं देवांगन समाज के सामाजिक भवन के तीव्र गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर भी समाज बंधुओ में काफी उत्साह है, तथा देवांगन समाज के बंधुओ का कहना है कि आज यह भवन बनाकर पूरे समाज के उपयोग में आएगा