पाटन। कांग्रेस की भरोसा यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुलेट चलाया। भरोसा यात्रा को संबोधित करते सीएम बघेल ने कहा, गांधी जी की 150वीं जयंती के मौके पर 2019 में हमने 5 योजनाएं शुरू की थी. छत्तीसगढ़ में गांधी जी का सुराज अब दिख रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, सफाईकर्मियों का सम्मान, बुनकरों का सम्मान, मजदूरों का सम्मान, किसानों का सम्मान, गरीबों का सम्मान गांधी जी ने किया. उन्हें हौसला दिया, उन्हें ताकत दी, उन्हें साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी. ग्राम स्वराज्य का अलख जगाया. छत्तीसगढ़ में हम गांधी के सपनों को साकार कर रहे हैं.
नवा छत्तीसगढ़ की तरह ही “कांग्रेस भरोसा यात्रा” ने पकड़ी रफ्तार.
📍पाटन विधानसभा #कांग्रेस_भरोसा_यात्रा pic.twitter.com/d01yHWk8sj
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 2, 2023