टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं. जी हां आपने बिलकुल सही सुनाया है. एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट कराया और ये तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. पति अभिनव शुक्ला के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि करने के बाद रूबीना ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई हैं, जिससे उनकी दृश्यता और बढ़ गई है. बिग बॉस विनर रह चुकी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक छोटी बहू, जीनी और जूजू, पुनर्विवाह: एक नई उम्मीद, और शक्ति जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं वहीं वे राजपाल यादव के साथ जी5 पर रिलीज हुई फिल्म अर्ध में भी नजर आ चुकी हैं.