रायपुर। कौशल्या माता संग तीजा तिहार इस कार्यक्रम के अंतर्गत अयोध्या से पवित्र मिट्टी लाकर कौशल्या माता की प्रतिमा बनाकर चंदखुरी की पंडवानी गायिका प्रभा यादव के घर स्थापित किया गया था। तीजा के चार दिवसीय उत्सव के पश्चात आज कौशल्या माता को सुबह बासी और फलहार खिलाने के बाद शाम को चंदखुरी गांव के लोगों ने जस गीत, राउत नाचा के साथ पूरे गांव को घुमाने के बाद नम आंखों से विदाई दी गई.. साथ ही अगले साल फिर आने की प्रार्थना किया गया।