शक्ति का चाइल्ड क्लब गणेश उत्सव शक्ति चा राजा बना बड़ी आस्था का केंद्र, आकर्षक पंडाल में पहुंच रहे लोग गणपति की आराधना करने, 22 सितंबर से 25 सितंबर तक विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का होगा गणेश पंडाल में आयोजन

सक्ति-शक्ति शहर में चाइल्ड क्लब द्वारा हटरी चौक में शक्ति चा राजा गणेश उत्सव पंडाल की स्थापना की गई है, तथा इस पंडाल की खास बात यह है कि यहां दूर-दूर से लोग इसके दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं,तो वहीं इस गणेश पंडाल में 19 सितंबर को विध्न विनायक गणेश जी की पूजा के साथ ही गणेश चतुर्थी का शुभारंभ हुआ, 22 सितंबर से 25 सितंबर तक विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया है, जो कि प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 22 सितंबर को चेयर रेस प्रतियोगिता, 23 सितंबर को थाली सजाओ प्रतियोगिता,हौजी गेम जिसमें प्रवेश शुल्क 50/-रुपये रखा गया है, मोदक सजाओ जिसका प्रवेश शुल्क पूर्ण रूप से निशुल्क होगा तथा सभी प्रतिस्पर्धाओ में प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे, साथ ही उपरोक्त प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर- 8234055059 एवं 88155 85623 पर संपर्क किया जा सकता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *