बदमाशों में नहीं रहा खौफ, तांडव से रातभर परेशान हुए लोग

दुर्ग। भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीती रात दही हांडी कार्यक्रम की आड़ में कुछ गंडे बदमाश प्रवृत्ति के लोगों ने रात भर तलवार, चाकू लेकर तांडव किया। उन्होंने एक घर में घुसकर कई लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही थाने का घेराव कर दिया।

रात में कार्रवाई का आश्वासन देकर पुलिस ने जैसे तैसे मामला शांत कराया। खुर्सीपार श्रमिक बस्ती निवासी देवकुमार भारती ने बताया कि वार्ड 51 में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी का कार्यक्रम था। उसी दौरान वो अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद वार्ड 51 निवासी बसंत सिंह और तामेश राव अपने साथियों के साथ आए और देव कुमार के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। उनके हाथ में चाकू, तलवार और डंडा भी था।

देव वहां से जान बचाकर अपने घर भागा। इसपर उन लोगों ने उसे दौड़ाया। जब देव ने घर का दरवाजा बंद कर लिया तो उन लोगों ने तरवार और कुल्हाड़ीनुमा हथियार से दरवाजे को ही फाड़ दिया और घर के लोगों से मारपीट की। इस मारपीट में देवकुमार भारती के सिर में चोट आई है। देव के पिता मनीराम भारती के हाथ में चाकू लगा है और उसके छोटे भाई के फिर सिर और अन्य जगह चोट आई है। खुर्सीपार पुलिस ने तीनो घायलों का मुलाहिजा कारया और जांच शुरू कर दी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *