बिलासपुर जिले में बस ड्राइवर की लापरवाही से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बस से उतरते समय एक व्यक्ति बस के पिछले पहिये की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बेलगहना चौकी क्षेत्र में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मृतक भोला सिंह दुबे बस क्रमांक सीजी-10 जी 0833 से अपने गांव जा रहा था। भोला सिंह यादव ग्राम खोंगसरा के आश्रित ग्राम लठौरी के पास बस से उतर रहा था, तभी पिछले पहिये की चपेट में आ गया। बस चालक की लापरवाही के कारण बस की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.