कहीं 191, तो कहीं तीन रुपये से कम में मिल रहा है पेट्रोल

भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है। लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों को हलकान किया हुआ है। देश में ग्राहक पेट्रोल व डीजल के बेस प्राइस यानी एक्स फैक्टरी का लगभग तीन गुना ज्यादा दे रहे हैं।
आज सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम में 35 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30  पैसे बढ़े हैं। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.24 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.77 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.25 रुपये व डीजल की कीमत 99.55 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.94 रुपये जबकि डीजल का दाम 94.88 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100.75 रुपये लीटर है तो डीजल 96.26 रुपये लीटर है। बेतहाशा बढ़ती पेट्रोल की कीमतों से आम आदमी भी परेशान है।
भारत में जहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, वहीं दुनिया में एक देश ऐसा है जहां पेट्रोल तीन रुपये प्रति लीटर से भी कम दाम में मिल रहा है। आज हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे, जहां दुनिया का सबसे सस्ता और सबसे महंगा पेट्रोल मिलता है।
इन देनों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल
वेनेजुएला- 2.9 रुपये (0.040 डॉलर)
इरान- रुपये (0.060 डॉलर)
सीरिया- 17 रुपये (0.231 डॉलर)
अंगोला- 19.98 रुपये (0.267 डॉलर)
अल्जीरिया- 25 रुपये (0.336 डॉलर)
इन देश में मिलता है सबसे महंगा पेट्रोल
हांगकांग- 191.408 रुपये (2.567 डॉलर)
नीदरलैंड्स- 161.348 रुपये (2.164 डॉलर)
नॉरवे- 160.671 रुपये (2.155 डॉलर)
सेंट्रल अफ्रीका रिपब्लिक- 158.537 रुपये (2.126 डॉलर)
इस्राइल- 152.709 रुपये (2.048 डॉलर)
कीमत- चार अक्तूबर 2021 तक
भारत की बात करें, तो यहां मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।
 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *