सरस्वती साइकिल योजना: 83 छात्राओं को किया साइकिल का वितरण

छात्राओं ने भूपेश बघेल को दिया धन्यवाद…

जशपुरनगर. मनोरा शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम मनोरा के छात्राओं को छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा नवमीं के कुल 83 छात्राओं को साइकिल वितरित किया गया। साइकिल पाकर छात्राओं ने उत्साह के साथ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए धन्यवाद कका कहा।

साइकिल मिलने से छात्राओं को स्कूल आने जाने में सहूलियत होगी तथा पढ़ाई के प्रति भी रुझान बढ़ेगा। ग्राम खोंगा से आने वाले छात्रा अंजली, नेहा ,मोनिका ने बताया कि साइकिल मिलने से प्रतिदिन बस से आने में जो किराया लगता था उसकी बचत होगी। और समय से विद्यालय और विद्यालय से घर पहुंच पाएंगे। पालक रामदीन ,विमल, बिरसु राम ने कहा की अब हमारे बच्चों को स्कूल आने जाने में परेसानी नही होगी और प्रति दिन बस या ऑटो से आने जाने की किराया भी बचत होगी। इसके लिए शासन को आभार जताया।

इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य आर बी निराला, संशोधन मिंज, एम पी एक्का ,शिवचरण भगत, नूतन साहू, सुमित लाल ,विकास प्रधान, सत्यम माझी, मनीष कुंज, दिनेश पटेल, जगनारायण बैरागी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, रामप्रसाद जायसवाल, आशुतोष शर्मा,एम बंजारे,मधुबाला कैथवास साथ ही अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *