महंत ने करी मांग- शक्ति से पुनः मुझे बनाएं कांग्रेस प्रत्याशी,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों को विधानसभा अध्यक्ष ने दिया प्रत्याशी बनाने का आवेदन, धर्मपत्नी ज्योत्सना के साथ पहुंचे आवेदन देने, पूरा संगठन नजर आया महंत के समर्थन में, 2018 के चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की दौड़ में थे महंत

सकती- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का आवेदन जमा करने के निर्देशों का पालन करते हुए सक्ती विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने 21 अगस्त को नवगठित जिला सक्ती के जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक जायसवाल के निवास कार्यालय में सक्ती ब्लाक अध्यक्ष कन्हैया कंवर व बमहनीडीह के ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास को अपना आवेदन सौंपा। कांग्रेस के समर्पित सिपाही और सरल, सहज व सदगी के प्रतीक सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने अपनी धर्मपत्नी व कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, अनुज राजेश महंत, पुत्र सूरज महंत सहित कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह, गुलजार सिंह, नरेश गेवाडीन श्यामसुंदर अग्रवाल, सुषमा जायसवाल अल्का जयसवाल रीना गेवाडीन शाधेश्वर गभेल, आनन्द अग्रवाल जागेश्वर सिदार, घनश्याम पाण्डेय, गिरधर जायसवाल, उमेंद अग्रवाल, कमल किशोर राठौर, अशोक यादव, सावन सिदार, पिन्टू ठाकुर, रूपनारायण साहू, मनीष कथुरिया, रतराम पटेल, घनश्याम देवांगन, राजू जायसवाल, जगेश्वर सिंह राज, मनीराम साहू, सुखीराम, बाबूलाल जायसवाल, दीपा बरेठ, राघवेन्द्र नामदेव, बोधराम कश्यप, अशोक यादव, सुरेश देवांगन, महेश चौहान, बंशी खाण्डे, रविन्द्र शर्मा, कन्हैया कंवर, रवि शर्मा, रोहित यादव, रामेश्वर बरेठ, गौरीशंकर यादव, बुधराम उरांव, शिवम चंद्रा, सुमित गभेल, बंशीदास महंत, राकेश, अमित, राजेन्द्र, जितेन्द्र, श्याम, सुरेश, भवानी तिवारी घनश्याम जायसवाल समेलाल, योगेश, दिगम्बर, बलराम राठौर सहित क्षेत्र के कांग्रेस व ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे

ज्ञात हो की 2018 के विधानसभा चुनाव में पहली बार डॉक्टर चरणदास महंत ने शक्ति से चुनाव लड़ा था, तथा महंत ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री मेघाराम साहू को लगभग 30000 मतों से प्राप्त कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, एवं 2018 के बाद से निरंतर विधानसभा अध्यक्ष महंत शक्ति क्षेत्र के विधायक के रूप में सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं,एवं 2023 के नवंबर माह में विधानसभा का चुनाव होना है जिसको देखते हुए पुन एक बार महंत ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है तथा 21 अगस्त को उनके शक्ति आगमन पर उनके समर्थक उनके पक्ष में खड़े नजर आए तो वहीं कांग्रेस का संगठन भी महंत के समर्थन में एकजुट नजर आया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *