रायपुर: आम आदमी पार्टी का शनिवार को जैनम मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो गया है। इसमें राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हो रहे हैं। वे प्रदेश की जनता के लिए गारंटी कार्ड (घोषणा पत्र) भी जारी करेंगे। वे दोनों पहुंचने वाले हैं।