भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव नेए, भूपेश बघेल की सरकार पर तंज कसा

अंबिकापुर। आगामी विधानसभा चुनाव होने को हैं और अभी से ही सियासी जंग शुरू हो चुके हैं। पार्टिओं में कार्यकर्ताओँ का दल बदल सिलसिला भी लगातार जारी है। इस बीज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव एक बयान सामने आ रहा है। उन्होंने भूपेश बघेल की सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि, जय वीरू की जोड़ी फ्लॉप साबित होती नजर आ रही है। उस जोड़ी ने जनता से किए वादे अब तक पूरे नहीं किए हैं। जिस वजह से जनता भूपेश बघेल की सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है।

इतना ही नहीं साव ने आगे कहा कि हम मेनिफेस्टो तैयार कर रहे हैं। इस बार प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ में इस साल कमल खिलेगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल बीजेपी में लगातार लोगों के प्रवेश का सिलसिला जारी है। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि बजरंगदल के युवक भाजपा में शामिल हुए थे। इस वजह से कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के बीच वाद-विवाद का सिलसिला लगातार जारी है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *