टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हाल ही में एक्ट्रेस के पिता का निधन हो गया है। बीते दिन उनके पिता शशिकांत लोखंडे ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। आज उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ। अंकिता के पिता का अंतिम संस्कार ओशिवारा में हुआ है। एक्ट्रेस इस दुख की घड़ी में अपनी मां की हिम्मत बांधती नजर आईं। पिता के निधन से अंकिता और उनकी मां को गहरा सदमा लगा है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अंकिता अपने पिता को कंधा देती नजर आ रही हैं।
अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई सितारे
अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन भी उन्हें संभालते हुए दिखाई दिए। इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें अंकिता फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके पति भी उन्हें सांत्वना देते नजर आए। अंकिता ने अपने पिता के अंतिम संस्कार में बेटे का भी फर्ज पूरा किया। उन्होंने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया। एक्ट्रेस के पिता के अंतिम संस्कार में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे। श्रद्धा आर्या, कुशाल टंडन समेत कई सितारे उनके पिता को आखिरी विदाई देने पहुंचे।