रायपुर। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. हरि नरके के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, फूले अंबेडकर विचारधारा के प्रकाश स्तम्भ, वरिष्ठ साहित्यकार, विचारक एवं समता परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हरि नरके जी के निधन का समाचार दुखद है। उनका जाना एक अपूरणीय सामाजिक क्षति है।
नरके जी पचास से अधिक किताबों के लेखक एवं सम्पादक थे एवं वर्तमान में पुणे में भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष थे।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं चाहने वालों को संबल दे। ओम् शांति:’-
फूले अंबेडकर विचारधारा के प्रकाश स्तम्भ, वरिष्ठ साहित्यकार, विचारक एवं समता परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हरि नरके जी के निधन का समाचार दुखद है।
उनका जाना एक अपूरणीय सामाजिक क्षति है।
नरके जी पचास से अधिक किताबों के लेखक एवं सम्पादक थे एवं वर्तमान में पुणे में भंडारकर ओरिएंटल…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 10, 2023