रायपुर: कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे 11 अगस्त को पहली बार छत्तीसगढ़ आएंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निमंत्रण पर खड़गे मिनी माता की पुण्यतिथि पर जांजगीर-चांपा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान आयोजित आमसभा को कांग्रेस अध्यक्ष संबोधित करेंगे.
कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं संग राहुल गांधी की बैठक आज कांग्रेस अभी से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए विभिन्न राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग से बैठक कर रहे हैं. इसकी कड़ी में आज दोनों वरिष्ठ नेता कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे.
आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी से मुलाक़ात कर उन्हें भरोसा के सम्मेलन कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया। श्री खरगे जी नें छत्तीसगढ़ आने के लिए अपनी सहमति दी हैं.। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से चर्चा कर अगस्त माह मे ही कांग्रेस अध्यक्ष के… pic.twitter.com/MEQJu59e1a
— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) August 2, 2023