मैनपुरी. उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे हादसे में 3 बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गए. ट्रक चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी. जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी. पूरी घटना इकहरा प्राथमिक विद्यालय के पास की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने कहा कि दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए. उन्होने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
सीएम योगी ने ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.