सक्ति-2 अक्टूबर को जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को जनपद पंचायत सक्ति में 15 वे वित्त की राशि को लेकर भेदभाव का आरोप और 15 वे वित्त की राशि का लगभग एक करोड़ रुपये को कुछ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने ही क्षेत्र में आंबिटत करने का आरोप लगाते हुए अवगत कराया,धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि 15वें वित्त योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 में लगभग ढाई करोड़ के कार्य स्वीकृत किए जाने है हेतु वर्किंग कमेटी का गठन किया गया था, किंतु वर्किंग कमेटी के गठन के बावजूद मनमाने ढंग से उपरोक्त राशि का 80% राशि दो चार सदस्यों के क्षेत्रों में ही दे दिया गया है, जबकि इसका आंबटन क्षेत्र की जनसंख्या के आधार पर होना रहता है, और प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या लगभग बराबर है। 9 जनपद सदस्यों का हस्ताक्षर सहित ज्ञापन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत को सौपा। जनपद सदस्यों में धर्मेंद्र सिंह के साथ जनपद सदस्य रामकुमार गबेल , शशि कंवर, भुनेश्वरी कंवर, गायत्री सिदार, सावित्री नेताम, अमर सिंह सिदार,अशोक यादव एवं ननकी नोनी आदि के हस्ताक्षर हैं। धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि जनपद पंचायत को प्राप्त कुल राशि का आवंटन सभी 24 जनपद पंचायत क्षेत्रों में बराबर-बराबर आवंटित किया जाए,जिस पर डॉ.चरणदास महंत ने इस विषय को गम्भीरता से लेते हुआ धर्मेंद्र सिंह को आश्वासन दिया की इसमें उचित पहल होगी।