बर्थडे स्पेशल: वो हरफनमौला खिलाड़ी, जो भारतीय टीम का भविष्य बनने जा रहा है

भारतीय टीम के पास इस समय आलराउंडर के तौर पर तेज गेंदबाजी के लिए हार्दिक पांड्या हैं, जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए रवींद्र जड़ेजा हैं, लेकिन भारतीय टीम का भविष्य भी तैयार हो गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं वाशिंग्टन सुंदर की जो आज यानी 5 अक्टूबर 2021 को अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं। वाशिंग्टन सुंदर दाएं हाथ के आफ ब्रेक गेंदबाज हैं, लेकिन बल्लेबाजी वे बाएं हाथ से करते हैं। कई मौकों पर उन्होंने साबित किया है वे उभरते आलराउंडर हैं और भारतीय टीम का भविष्य हैं।
22 साल के हुए वाशिंग्टन सुंदर तीनों फार्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन ज्यादा मौके उनको नहीं मिल पाए हैं, क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों को उनसे पहले प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है। हालांकि, हैरान करने वाली बात ये है कि भारतीय टीम के लिए वाशिंग्टन सुंदर ने जिस प्रारूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, उस प्रारूप में वे अभी तक एक ही मैच खेल पाए हैं। जी हां, वाशिंग्टन अभी तक सिर्फ एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं। दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था।
उसी महीने में उन्होंने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा और लगातार खेलते रहे। 2017 से अब तक वाशिंग्टन सुंदर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 30 मैच खेले हैं, जिनमें 25 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और बल्ले से उन्होंने 11 पारियों में चार बार नाबाद रहते हुए 217 रन का योगदान दिया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट भी वे देश के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक वे 4 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें वे 6 विकेट चटका चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अब तक तीन बार अर्धशतक जड़ा है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी मैच जिताऊ पारी सभी को याद होगी, जब उन्होंने गाबा टेस्ट मैच की पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच में सुंदर ने 96 रन की पारी खेली थी और वे नाबाद लौटे थे। वे शतक पूरा कर सकते थे, लेकिन दूसरे छोर से उनको साथ नहीं मिला। फिलहाल, वे चोट से जूझ रहे हैं और आइपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *