अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य औधोगिक विकास निगम (केबिनेट मंत्री ) नंदकुमार साय का बचेली में एकदिवसीय दौरा बैला क्लब में लिया संयुक्त बैठक

बचेली लौह नगरी में छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री नंद कुमार साय का आगमन हुआ और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और पालिका परिषद से सभी पार्षद एल्डरमैन ने जबरदस्त स्वागत किया और एनएमडीसी से नए अधिशासी निदेशक वेंकटसरलु और कार्मिक महाप्रवधक धर्मेंद्र आचार्य किरंदुल से जीएम पी नायक और माधव कुमार ने भी स्वागत किया नंद कुमार साय ने इस एकदिवसीय विशेष दौरा में एक विशेष बैठक में एनएमडीसी विभाग और पालिका विभाग के संयुक्त रूप से चर्चा किया और एनएमडीसी के द्वारा सीएसआर और डीएमएफ फंड से आदिवासियों के हित अनेक कार्यों की जमकर सराहना और तारीफ किया इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष संतोष दुबे, पालिका अध्यक्ष पूजा साव, उपाध्यक्ष उस्मान खान, वरिष्ठ कांग्रेसी जी एस कुमार और बबलू सिंह के साथ पार्षद फिरोज नवाब किरण जायसवाल बिना साहू रीना दुर्गा दमयंती साहू एल्डरमैन कमला सोनवानी ब्रह्म सुनानी गोपाल कश्यप रघु और जिला कांग्रेस सचिव नरेंद्र सोनी संजीव साव युवा कांग्रेस से सलमान नवाब सुनील गाइन आकाश नियाल भी शामिल हुए


नंदकुमार साय ने बचेली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर नगर में हो रहे विकास कार्य और आने वाले विधानसभा चुनाव को ले कर विशेष चर्चा किया
नंद कुमार साय ने इस बैठक के दौरान कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों से नगर विकास पे खुल कर चर्चा किया जिसमे सुनील गाइन ने कहा की यहा की महिलाओं और बेरोजगार के लिए सिलाई सेंटर खोलने का सलाह दिया उसके बाद पार्षद बिना साहू ने भांसी आईटीआई में लड़कियों के लिए कोपा कंप्यूटर कोर्स की व्यवस्था के लिए बोला गया सलमान नवाब ने मेडिकल सुविधा के लिए एनएमडीसी और अपोलो का जमकर सराहना किया और सीटी स्कैन मशीन और डायलिसिस मशीन की व्यवस्था करने बात कही और अंत में बचेली के जनसेवक पार्षद ने भी अपनी बात को विशेष रूप से रखा और बचेली के डीएवी स्कूल और केंदीय विद्यालय के 11वी कक्षा के बच्चो की व्यथा को खुल कर बताया और सेक्शन नही बढ़ाने पर सवाल उठाया और बचेली के बच्चो को अपने अध्ययन के लिए प्रतिदिन 10 किलोमीटर से 30 किलोमीटर तक की प्रतिदिन यात्रा करना पड़ता है जो की यहां के स्थानीय बच्चो को वेदना से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है, और दूसरा बात वृद्ध जन के लिए एक सुव्यवस्थित पार्क की निर्माण की बात कही जिसमे बचेली के सीनियर नागरिक अपना समय एक साथ एक जगह गुजार सके और समय शाम 3 से 7 बजे तक एक जगह में एकत्र होकर अपना समय बिता सके जिसमे गार्ड की भी व्यवस्था हो और उन्होंने यह जगह भी बताया है अपोलो हॉस्पिटल के आगे दोनो केवीएस स्कूल के बीच वाले हिस्से में इस बात के लिए मंत्री ने एनएमडीसी के अधिकारी और एसडीएम विवेक चंद्र को बताया कि इस पर जल्द से जल्द कार्य करे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *