सक्ति-भारतीय जनता पार्टी चंद्रपुर विधानसभा स्तरीय बैठक अग्रसेन भवन डभरा में 04 अक्टूबर को संपन्न हुई,जिसमे बैठक प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी , सह प्रभारी पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रायगढ़ डॉ. जवाहर नायक थे, इस बैठक में विशेष रूप सांसद गुहाराम अजगल्ले, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, उपस्थित रहे। बैठक में यह निर्णय लिया गया की चंद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत सभी राशन दुकानों में 7 एवं 8 अक्टूबर को भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं 12 तारीख को चंद्रपुर विधानसभा के डभरा थाना चौक में किया जाएगा। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कोरोना समय में भारत के लिए एक वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा की हमारी पार्टी बूथ स्तर पर परिवार वाद से कार्य करती है, बैठक प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है,क्योंकि छत्तीसगढ़ का विकास ठप्प हो गया है। प्रदेश में भ्रष्टाचार आज चरम सीमा पर है। इस कार्यक्रम को सह प्रभारी डॉ. जवाहर नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार गरीबों की गरीब कल्याण अन्न योजना का भी चावल खा जा रही है और जनता को नही दे रही है। खोखले वादे करके पूरे छत्तीसगढ़ को खोखले करते जा रहें हैं। उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा की राशन के वितरण में भूपेश बघेल की सरकार अनियमितता बरत रही है,उसका विरोध में भाजपा जिला अध्यक्ष और उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक में यह तय किया है की हर राशन दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रदर्शन के लिए प्रत्येक राशन दुकान वार प्रभारी, सह प्रभारी बनाया गया है। और 7 व 8 अक्टूबर को सक्ति विधानसभा के सभी राशन दुकान के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा एवं 12 अक्टूबर को चंद्रपुर के डभरा मुख्यालय में विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन के लिए प्रभारी गोविंद अग्रवाल एवं सह प्रभारी नेतराम चंद्रा को बनाया गया, भाजपा कार्यकर्ता द्वारा 5 हजार की संख्या में विशाल धरना प्रदर्शन विधानसभा मुख्यालय में किया जाएगा बैठक में ऐसा निर्णय लिया गया । जिलाध्यक्ष ने सभी से यह आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर धरना इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम में दिवंगत चंद्रपुर के पूर्व विधायक स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव को सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया, बैठक में भाजपा जिला मंत्री गोपी सिंह ठाकुर, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गगन जयपुरिया,पांचों मंडल अध्यक्ष पीतांबर पटेल, घासीराम अग्रवाल, चंद्रकुमार चंद्रा, रूद्र मेहर, भूपेंद्र यादव, कविता पटेल, हरनारायण यादव,आलोक पटेल,कीर्तन चंद्रा,दीपक साहू,कमल गर्ग,संचालक दिनेश बरेठ,अनिल अग्रवाल सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।