बचेली पुराना मार्केट स्थित लाल नाला क्षतिग्रस्त पुलिया के निराकरण को लेकर पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने इतवार को पालिका में विशेष बैठक का आयोजन किया

लौह नगरी बचेली के नगर पालिका में एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया गया चूंकि आज इतवार होने के बावजूद पालिका अध्यक्ष पूजा साव ने अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया इस बैठक में सीएमओ एच आर गोंदे ने छुट्टी के बावजूद जनहित को लेकर इस विशेष बैठक में अपनी सहमति जताते हुए शामिल हुए जिसमें पीडब्ल्यूडी से सब डिविजनल ऑफीसर सुबोध भगत और दंतेवाड़ा से किरंदुल रोड निर्माण के इंचार्ज हरेंराम साहू एनएमडीसी विभाग से शैलेंद्र सोनी और सचिन पाठक पार्षद फिरोज नवाब एल्डरमैन ब्रह्मा सुनानी उपस्थित थे बीटीओए के कोषाध्यक्ष संतोष दुबे भी उपस्थित थे
इस बैठक के आयोजन के लिए विगत 6 महीने से लगातार कलेक्टर के साथ पीआईसी मेंबर मनोज साहा और पालिका अध्यक्ष पूजा साव प्रयासरत थे क्योंकि पुराना मार्केट स्थित लाल नाला काफी जर्जर अवस्था में आ गया था


आज इस बैठक में चर्चा करने के पश्चात पालिका अध्यक्ष समेत सभी अधिकारी कर्मचारी और जन प्रतिनिधि ने ग्राउंड जीरो पर उपस्थित होकर निर्माण संबंधित विचार विमर्श किया गया इसमें से पार्षद के रूप में फिरोज नवाब और प्रेस से दुर्जन सिंह भी उपस्थित थे क्योंकि आज इतवार का दिन था छुट्टी का दिन था और कलेक्टर साहब के विशेष आदेश के कारण आज बैठक संभव हुआ पालिका अध्यक्ष के विशेष प्रयास का नतीजा है की इस पुलिया निर्माण का कार्य बहुत जल्द प्रारंभ होगा और बरसात से पहले जो आसपास के पानी का जमावड़ा होता है उसका निराकरण कर नाली बनाया जाएगा जिससे रोड पे पानी नही आए क्योंकि पानी के जमाव से रोड में गढ्डा निर्मित हो जाता है और बरसात के बाद पुलिया निर्माण में तेजी लाया जाएगा और दो फेस में पुलिया का निर्माण हो जाएगा एनएमडीसी के अधिकारी भी पालिका अध्यक्ष को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और नव रत्न कंपनी एनएमडीसी अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहती है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *