टीचर्स एसोसिएशन शक्ति के सदस्य करेंगे 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सत्याग्रह कार्यक्रम

एलबी संवर्ग के शिक्षकों की सेवा गणना प्रथम नियुक्ति की तिथि से किये जाने की है मांग-

सक्ती-छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रांतीय निकाय के आह्वान पर सक्ती में 02 अक्टूबर को सत्याग्रह कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके लिए शैक्षणिक जिला- सक्ती संघ की ओर से जिलाध्यक्ष- बी.एस.बनाफर, जिला सचिव- शैलेश देवांगन, जिला संयोजक- महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, जिला आईटी सेल प्रभारी- यशवंत सिंह राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष- महेन्द्र राठौर एवं पदाधिकारियों के द्वारा कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), जिला शिक्षा अधिकारी, पुलिस थाना, नगरपालिका परिषद सक्ती में 29 सितम्बर को ज्ञापन सह सूचना दिया गया है,02 अक्टूबर को गणेश बंध उद्यान सक्ती में सत्याग्रह कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल्य चित्र के पूजा-अर्चना के बाद आस-पास की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जावेगा और इसके बाद टेंट पंडाल में गीत-संगीत में रुचि रखने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन-कीर्तन आदि का संगीतमय प्रस्तुति किया जावेगा,जिला व ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा है कि समस्त देय लाभ के लिए संविलियन के पूर्व सेवा अवधि का गणना किया जाना चाहिए और इसे मजबूती प्रदान करने के लिए एलबी संवर्ग के शिक्षकों से अपील किया गया है कि 2 अक्टूबर के कार्यक्रम में शामिल होकर इसके मजबूती के लिए हमें मिल-जुल कर प्रयास करना होगा,जन घोषणा पत्र में क्रमोन्नति,पदोन्नति एवं सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने, शिक्षक (पं./न.नि.) संवर्ग के समय मृतक के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाली,11 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता, सातवां वेतनमान के मूल वेतन पर 10 प्रतिशत गृह भाड़ा भत्ता सहित मांगों को हमें शासन तक पहुंचाना है,ज्ञापन सूचना देने के लिए टीचर्स एसोसिएशन सक्ती के जिलाध्यक्ष- बी.एस.बनाफर, जिला सचिव- शैलेश देवांगन, जिला संयोजक- महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, जिला आईटी सेल प्रभारी- यशवंत सिंह राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष- महेन्द्र कुमार राठौर,ब्लॉक संयोजक- मदनमोहन जायसवाल,ब्लॉक उपाध्यक्ष- सुरेश मरावी, प्रचार मंत्री- कामेश्वर गबेल,संकुल पदाधिकारी-जैन सिंह कंवर,भरत लाल देवांगन,विशम्भर लाल साहू सहित उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *