चाम्पा- बिलासपुर के दीपक गुप्ता एवं संदीप गुप्ता परिवार ने की पहल
सक्ति- जांजगीर-चांपा जिले के कोसा- कासा- कंचन की नगरी चांपा एवं बिलासपुर के प्रतिष्ठित गुप्ता परिवार के सदस्य दीपक गुप्ता एवं संदीप गुप्ता की ओर से छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गहनों ₹आभूषणों) का संपूर्ण सेट तैयार कर सौजन्य भेंट किया गया, इस अवसर पर राजधानी रायपुर के स्पीकर हाउस में दीपक गुप्ता एवं संदीप गुप्ता ने सुसज्जित बॉक्स में छत्तीसगढ़ी पारंपरिक आभूषण सजाकर उसे भेंट किया, तथा इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं कोरबा सांसद ने गुप्ता परिवार की इस भेंट को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गहने को देखकर प्रसन्न हुए एवं इन पारंपरिक गहनों में छत्तीसगढ़ की ग्रामीण परंपरा के अनुरूप महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले विभिन्न अवसरों पर आभूषण सुसज्जित थे
तथा इस दौरान दीपक गुप्ता एवं संदीप गुप्ता ने भी विधानसभा अध्यक्ष तथा कोरबा सांसद से मुलाकात की, उनके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित शक्ति विधानसभा क्षेत्र का भी विकास होने की बात कही एवं विधानसभा अध्यक्ष ने भी गुप्ता परिवार से आत्मीयता पूर्ण ढंग से मुलाकात कर अभिवादन किया, गुप्ता परिवार के दीपक गुप्ता ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही ग्रामीण परिवेश में यहां की महिलाएं विभिन्न प्रकार के आभूषण पहनती थी, तथा ये आभूषण आज भी छत्तीसगढ़ प्रदेश में काफी प्रसिद्ध है