ऐतिहासिक होगा जयपुर में 8 एवं 9 अप्रैल को होने वाला अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, दुनिया के विभिन्न देशों से पहुंचेंगे समाज बंधु, समाज हित में लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय

वर्ष 2018 में कोलकाता में संपन्न प्रथम अधिवेशन के बाद प्रत्यक्ष रूप से यह होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

सक्ति- अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की राजस्थान प्रदेश इकाई के सुंदर आतिथ्य में आगामी 8 एवं 9 अप्रैल को राजस्थान प्रदेश के जयपुर शहर की गुलाबी नगरी के स्टारडम रिसोर्ट में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है, तथा इस अधिवेशन का आयोजन अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में राजस्थान प्रांतीय इकाई के अंतर्गत जयपुर शहर के सभी सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, एवं अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विगत कई माह से निरंतर जहां अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का केंद्रीय नेतृत्व तत्परता के साथ जुटा हुआ है, तो वहीं आतिथ्य शाखा भी इस कार्यक्रम को भव्य एवं अविस्मरणीय बनाने की दिशा में जुटी हुई है,कार्यक्रम के लिए जहां जयपुर शहर के स्टारडम रिसोर्ट को 2 दिन के लिए बुक किया गया है तो वही जयपुर शहर की अनेकों होटलों एवं सामाजिक भवनों को भी देश-दुनिया के विभिन्न स्थानों से आने वाले समाज बंधुओं के लिए आरक्षित किया गया है,तथा इस दो दिवसीय अधिवेशन में जहां पंजीयन के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की स्थापना से लेकर आज पर्यंत तक किए गए कार्यों गतिविधियों एवं विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही चर्चाएं भी होंगी तो वही विगत वर्षों सन 2018 में पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में संपन्न प्रथम प्रत्यक्ष राष्ट्रीय अधिवेशन की पर भी समीक्षा की जाएगी

तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का अधिवेशन सन 2018 के बाद उत्तर प्रदेश की धर्म स्थली मथुरा शहर एवं देश की राजधानी दिल्ली में भी होना प्रस्तावित था किंतु कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के चलते अंतिम समय में इन अधिवेशन को स्वास्थ्य हित में स्थगित करना पड़ा तथा अब जयपुर शहर में होने वाला यह अधिवेशन अपने आप में एक इतिहास रचेगा तथा इस अधिवेशन में जहां देश- दुनिया से लगभग 500 की संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे तो वही लगभग 200 की संख्या में अग्रिम पंजीयन समाज बंधुओं द्वारा करवाए जा चुके हैं, तथा राजस्थान प्रदेश धार्मिक दृष्टिकोण से भी पवित्र स्थली है,इस दिशा में भी लोग सपरिवार इस अधिवेशन में शामिल होने को आतुर नजर आ रहे हैं राजस्थान प्रदेश में खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, रानी सती दादी झुंझुनू वाली, सहित मेहंदीपुर बालाजी एवं अनेकों पवित्र धार्मिक स्थल तथा पर्यटन स्थल शामिल हैं एवं जयपुर शहर स्वयं अपने आप में एक गुलाबी नगरी के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर है,अधिवेशन को लेकर जहां पंजीयन के पश्चात राष्ट्रीय सभा, खुला सत्र, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति, ने सदस्यता प्रमाण पत्रों का वितरण, आईडी कार्ड का वितरण, वार्षिक पुरस्कारों का वितरण, सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन, महामंत्री प्रतिवेदन, कोषाध्यक्ष प्रतिवेदन, अध्यक्षयीय प्रतिवेदन के साथ ही विभिन्न उप समितियों के संयोजको का प्रतिवेदन तथा प्रदेश अध्यक्षों एवं संयोजको का भी प्रतिवेदन इस अधिवेशन के दौरान प्रस्तुत होगा

अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आतिथ्य शाखा के सभी वरिष्ठ जन, युवा वर्ग, महिला सदस्य भी जोर-शोर से जुटे हुए हैं तो वहीं इस अवसर पर अधिवेशन स्मारिका का भी प्रकाशन किया जा रहा है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के आज पर्यंत तक की समाजिक रचनात्मक एवं सेवा कार्यों की गतिविधियों को स्थान दिया गया है, तो वही इस पत्रिका के संपादन कार्य में अग्र ज्योति पत्रिका की संपादिका उषा केडिया कर्नाटक मैसूर एवं ओमप्रकाश अग्रवाल सह संपादक जयपुर राजस्थान भी जोर शोर से जुटे हुए हैं

वहीं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन का यह अधिवेशन हर मायने में अपने आप में एक इतिहास रचने वाला है,तथा अग्रवाल समाज के एक बड़े महाकुंभ के रूप में इस आयोजन को देखा जा रहा है,तो वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस अधिवेशन का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हो रहा है, एवं इस अधिवेशन में नेपाल, बैंकॉक, ओमान सहित विभिन्न देशों से सम्मेलन के सदस्य भी शामिल होंगे एवं सम्मेलन स्थल को भी आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा तथा राजस्थानी संस्कृति की खुशबू एवं संस्कृति की झलक भी इस अधिवेशन में दिखाई देगी, साथ ही रात्रि कालीन विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कवि सम्मेलन के आयोजन के साथ ही व्यापार हित में भी विभिन्न निर्णय लिए जाएंगे, अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के इस अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में अग्रवाल बंधुओं को पहुंचने की अपील केंद्रीय नेतृत्व एवं राजस्थान प्रदेश इकाई तथा जयपुर की शाखा ने सभी अग्रवाल बंधुओं से की है,एवम अधिवेशन के दौरान आगंतुकों के भोजन, स्वल्पाहार की भी समस्त व्यवस्थाएं की गई है, एवं मंच के केंद्रीय नेतृत्व ने सभी सदस्यों को अग्रिम पंजीयन करवा लेने का भी आग्रह किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *