नागिन’ फेम एक्ट्रेस मैनी रॉय ने छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक का शानदार सफर तय किया है। मौनी ने अपनी एक्टिंग का दम दोनों ही इंडस्ट्री में बखूबी दिखाया है। मौनी कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। वहीं अक्षय की फिल्म ‘गोल्ड’ से मौनी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्टिंग के अलावा मौनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी बोल्ड एंड सिज़लिंग तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। वहीं उनका हर अंदाज फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है। मौनी को कई बार अपने इस ग्लैमरस लुक की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। इसी बीच अब मौनी रॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में एक बार से मौनी ने इंटरनेट पर आग लगाई है। यहां देखें तस्वीरें…
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों के जरिए मौनी ने एक बार फिर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। फोटोशूट की इन तस्वीरों में मौनी ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वह उपर से नीचे तक ऑल ब्लैक लुक में कहर ढाह रही हैं। वहीं मौनी चेयर पर बैठकर सीज़लिंग पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उनका अंदाज फैंस के होश उड़ाते नजर आ रहा है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि मौनी ने अपने बालों को ओपन कर रखा है। वहीं उनका स्मोकी आई मेकअप उनके लुक को चार चांद लगा रहा है। इन तस्वीरों को कुछ ही देर में लाखों बार देखा जा चुका है। इस पर कमेंट कर फैंस लगातार एक्ट्रेस के हुस्न की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।