लैलूंगा हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चेंबर शक्ति ने दी छत्तीसगढ़ बंद की चेतावनी

चेंबर सदस्यों ने 23 सितंबर को पुलिस थाना शक्ति में आईजी के नाम सौंपा ज्ञापन

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के लैलूंगा शहर में 23 सितंबर की तड़के सुबह कांग्रेस नेता एवं एल्डरमैन मदन मित्तल तथा उनकी धर्मपत्नी  अंजू मित्तल की हुई निर्मम हत्या के विरोध में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई के सदस्यों ने पुलिस थाना शक्ति में पहुंचकर पुलिस महा निरीक्षक पुलिस संभाग बिलासपुर के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें चेंबर सदस्यों ने कहा है कि लैलूंगा में घटित घटना कि हम पुरजोर निंदा करते हैं, तथा यह घटना पूरे प्रदेश के लिए दिल दहला देने वाली घटना है, एवं उपरोक्त घटना के आरोपियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए तथा यदि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जैसा कि 23 सितंबर को लैलूंगा के व्यापारियों ने लैलूंगा बंद कर अनिश्चितकाल के लिए बंद की चेतावनी दी है,वैसे ही छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा भी छत्तीसगढ़ बंद कराया जाएगा, चेंबर सदस्यों ने उपरोक्त घटना के विरोध में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की भी मांग की है

वहीं दूसरी ओर लैलूंगा मैं हुई डबल मर्डर हत्याकांड के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, व्यापारिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों ने भी इसकी निंदा की है, तथा अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता से भी अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर लैलूंगा घटना की निंदा करते हुए तत्काल हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई द्वारा 23 सितंबर को पुलिस थाना शक्ति में प्रेषित करने गए ज्ञापन के प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल प्रदेश मंत्री मनीष कथूरिया,सक्ति ईकाई के संरक्षक रमेश अग्रवाल, ,चेम्बर सक्ति ईकाई चेयरमैन संजय रामचंद्र,अघ्यक्ष विजय डालमिया,अग्रवाल सभा अघ्यक्ष आनंद अग्रवाल,चेम्बर कार्यकारी अघ्यक्ष अनिल दरयानी,कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल (LM),उपाध्यक्ष मुकेश जिंदल,रवि अग्रवाल (अशोका),सदस्य गजेन्द्र डालमिया,मनीष गोयल सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *