आइपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर आर अश्विन ने लीग मैच में जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी की उससे टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज व कमेंटेटर गौतम गंभीर काफी नाराज नजर आए। गंभीर ने अश्विन की जमकर आलोचना करके हुए कहा कि वो एक आफ स्पिनर हैं और उन्हें आफ स्पिनर की तरह से ही गेंदबाजी करनी चाहिए। हैदराबाद के खिलाफ अश्विन ने 2.5 ओवर में 22 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने विकेट लेने के लिए अपनी गेंदबाजी में कई तरह के प्रयोग कर डाले और कई तरह की गेंदें डाली, लेकिन सफलता नहीं मिली।
आर अश्विन की गेंदबाजी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि उन्हें कुछ अलग करने की जगह आफ स्पिन गेंदबाजी ही करनी चाहिए। इसके अलावा गंभीर ने अश्विन की रणनीति पर भी सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि आर अश्विन इस वक्त वर्ल्ड के सबसे बेहतरीन आफ स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन इस मैच के दौरान उन्होंने आफ स्पिन गेंद फेंकी ही नहीं। अश्विन को सबसे पहले ये समझने की जरूरत है कि वो एक आफ स्पिनर हैं।
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अश्विन की गेंदबाजी को लेकर कहा कि वो जरूरत से ज्यादा प्रयोग करने लगते हैं और इसी वजह से उन्हें विकेट नहीं मिल पाता है। सहवाग ने कहा कि जब धौनी विकेट के पीछे होते थे तब वो अश्विन को ज्यादा प्रयोग नहीं करने देते थे। अश्विन जब अपनी पारंपरिक गेंदबाजी को छोड़कर प्रयोग करने लगते हैं तब उन्हें विकेट मिलने के आसार कर हो जाते हैं।